BPSC 69वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानिए कितने उम्मीदवार हुए पास

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA– BPSC 69th Result Declared: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में कुल 470 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। टॉपर्स की सूची में उज्ज्वल कुमार पहले स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर सर्वेश कुमार और तीसरे स्थान पर शिवम तिवारी ने अपनी जगह बनाई।

69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 470 अभ्यर्थियों में से 361 का चयन एकीकृत परीक्षा में किया गया है। इसके अलावा, 10 अभ्यर्थियों को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, 98 को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों पर नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक परिचालन और तकनीकी पदों पर एक-एक अभ्यर्थी का चयन हुआ है। योग्य उम्मीदवारों की कमी के कारण 5 पद खाली रह गए।

परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

Share This Article