बिहार: खड़ी ट्रक से जा टकराई कार, दो श्रद्धालुओं की मौत और तीन गायल, थावे मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे सभी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में सड़क हादसे में बेगूसराय के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि एनएच पर खड़े ट्रक में पीछे से एक कार घुस गई। जिसमें यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक महिला समेत दो श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवा दी।

सभी लोग थावे मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे तभी कार खड़ी ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार 3 अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास एनएच-27 पर हुआ। कार सवार सभी लोग बेगुसराय के बरौनी रिफाइनरी के पास के रहनेवाले हैं। मृतकों की पहचान आरके पोद्दार की पत्नी आशा देवी (65 वर्ष) और इनके पुत्र गोपाल पोद्दार (40 वर्ष) के रूप में की गई है।

गंभीर रूप से घायलों की पहचान राजू पोद्दार, संजय पोद्दार और इनकी पत्नी कंचन माला के रूप में की गई। इन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। हादसा होने के बाद एनएच पर आधे घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका इलाज जल रहा।

Share This Article