CBSE ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी किया वही बता दें 12वीं के रिजल्ट में ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। अभी के विज्ञान संकाय के छात्राओं में अंकिता झा ने 95.4% प्रभा रानी 94% और सृजन रंजन ने 93.8% लाकर सफलता का परचम लहराया।
वही वणिज्य संकाय मे तनु प्रिया ने 92%, आर्य घोष ने 90% और अदिति रंजन ने 88.4% अंक लाकर सफलता हासिल की. शत प्रतिशत छात्राओं ने प्रथम श्रेणी मे आकर सफलता दर्ज की।इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक डॉक्टर अरविंद कुमार और प्राचार्य अनामिका सिन्हा ने छात्राओं को बधाई दी।