मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात…

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जो राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। आज शाम 4:30 बजे उनकी मुलाकात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होने वाली है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आगामी चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री ने अपना नियमित स्वास्थ्य चेकअप कराया, जिसके बाद वे दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचे। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि यह दौरा निजी कारणों से है, लेकिन राजनीतिक हलचल के बीच इस यात्रा ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

सोमवार को मुख्यमंत्री का रूटीन चेकअप हुआ, जिसके बाद वह दिल्ली में अपने सरकारी आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि उनका दौरा मुख्य रूप से निजी कारणों से है, लेकिन राजनीतिक गहमागहमी के बीच इस यात्रा ने अटकलों को हवा दी है।

Share This Article