पलवी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के CMD संजीव श्रीवास्तव और न्यूजपीआर कि CEO पूजा श्रीवास्तव ने मदर्स डे के अवसर पर दी शुभकामनाएं

Patna Desk

पटना: मदर्स डे के अवसर पर पलवी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के CMD संजीव श्रीवास्तव और न्यूजपीआर कि CEO पूजा श्रीवास्तव ने मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक भावुक और प्रेरणादायक संदेश दिया।

दोनों ने इस मौके पर अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि एक माँ न सिर्फ परिवार की आधारशिला होती है, बल्कि समाज को भी दिशा देने का कार्य करती है।

संजीव श्रीवास्तव ने भी कहा, “मातृत्व का सम्मान हमारी संस्कृति की पहचान है। इस दिन को मनाकर हम उन सभी माँओं को सलाम करते हैं जिन्होंने हमें जीवन, संस्कार और संघर्ष की प्रेरणा दी है।

पूजा श्रीवास्तव ने कहा, “माँ सिर्फ एक शब्द नहीं, एक पूरी भावना है। आज हम जो कुछ भी हैं, उसमें माँ की भूमिका सबसे बड़ी है। इस दिन को हम सिर्फ सेलिब्रेट नहीं कर रहे, बल्कि माँओं को एक बार फिर धन्यवाद कह रहे हैं। हमें सिर्फ मदर्स डे के दिन ही माँ का सम्मान और मां को को प्यार नहीं देना चाहिए बल्कि हर दिन मां का इतना ही सम्मान करना चाहिए जितना हम आज करते हैं. आज हम सब मां के बदौलत ही है.

Share This Article