राजधानी पटना की सड़कों पर स्टंटबाज बाइकर्स की बढ़ती गतिविधियां अब न सिर्फ आम लोगों के लिए परेशानी बन गई हैं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनकर सामने आई हैं। तेज रफ्तार, खतरनाक करतब और सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
इन्हीं घटनाओं पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान की अगुवाई में बीते 15 दिनों से एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य ऐसे नियम तोड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है।
सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो से मिली जानकारी
इस अभियान में पुलिस ने उन सोशल मीडिया पोस्टों को खंगाला जिनमें बाइकर्स खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे थे। अब तक 40 ऐसे युवकों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 11 की पुष्टि हो गई है। इन सभी पर यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अब तक की कार्रवाई
अब तक 11 स्टंटबाजों पर कुल ₹95,000 का चालान काटा गया है। इसके साथ ही 4 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, 4 बाइकर्स के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की सिफारिश जिला परिवहन कार्यालय (DTO) को भेज दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस की ‘तीसरी आंख’ रख रही नजर
ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने साफ किया है कि नियम तोड़ने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है और जो भी व्यक्ति स्टंट करता पकड़ा जाएगा, उस पर त्वरित कार्रवाई होगी।
आम लोगों से सहयोग की अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि अगर वे कहीं बाइक स्टंट या तेज गति से गाड़ी चलाने की जानकारी दें, तो उस पर भी तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मकसद सड़कों को सुरक्षित बनाना है, ताकि कोई निर्दोष इन जानलेवा हरकतों का शिकार न बने।