मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने ग्रामीण बैंक को बनाया निशाना, लाखो की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ में ग्रामीण बैंक को हथियार बंद अपराधियों ने बनाया निशाना. लगभग तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दी लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले. लूट की घटना के बाद पुरे इलाकें में दहशत का माहोल बना हुआ है. इधर सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण एसपी, एडिशनल एसपी पूर्वी पहुंचे साथ ही गायघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है.

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा की लगभग 10 लाख की लूट की बात सामने आई है, जांच पड़ताल की जा रही है. ग्लैमर बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हर एक बिंदुओ पर जांच पड़ताल कर रही है, अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Share This Article