भागलपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के शुद्धिकरण, गणना प्रपत्र वितरण, प्रपत्र भरवाने एवं समय पर जमा कराने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की मौजूद बीएलओ ने कहा कि हमलोग अकेले विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगे रहते है लेकिन दूसरे अधिकारी मदद के लिए नहीं आते है जब की प्रखंड से सेविका और सहायिका का भी इस विशेष पुनरीक्षण कार्य में काम करना है।
बैठक में डायरेक्टर अमर कुमार मिश्र, डीसीएलआर सरफराज नवाज, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, बीपीआरओ कामेश्वर नारायण, सीओ मनोहर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी श्याम सुंदर, पीओ देवेश गुप्ता, श्रम पदाधिकारी बृजमोहन तांती, सीडीपीओ सहित सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे जिलाधिकारी ने खास तौर पर डीसीएलआर और बीडीओ को निर्देश दिया कि वे खुद फील्ड में जाकर कार्यों का निरीक्षण करें और प्रतिदिन की प्रगति की निगरानी करें डॉ. चौधरी ने दो टूक शब्दों में कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बीएलओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें।साथ ही उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग फॉर्म भरकर समय से जमा कर सकें और किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से वंचित न रह जाए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्य में कोताही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे भागलपुर जिले में नवगछिया सबसे आगे चल रहा है हालांकि शुक्रवार से पीरपैंती में भी कार्य में तेजी आई है.