आग लगने से चार परिवारों कि सभी चीजें जलकर हुई खाक,मौके पर पहुँचे राजस्व कर्मचारी

Patna Desk

कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में गुरुवार की सुबह एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। जिससे घर सहित सभी चीजें जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह कटरिया गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विध्वंसक रूप धारण कर लिया। जबतक घर वाले कुछ समझ पाते। तब तक सभी चीजें आग में धू-धू कर जलने लगी और देखते ही देखते घर जलकर खाक हो गया। घटना कि सूचना कुरसेला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर कुरसेला थाना से दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया।

पीड़ित गृहस्वामी सिट्टू मलिक ने बताया कि घर में रखा कपड़ा, बर्तन-बासन,खाने-पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया सिलेंडर फटने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। घर जलने से चार परिवार को क्षति हुई है। जिसमें पंकज मलिक, रंजीत मलिक, गोविंद मलिक, मो. किरण देवी सभी का लगभग कुल 2 लाख अनुमानित क्षति हुई है। घटना की सूचना अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम को मिली। मौके पर राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया। बताया गया कि कागजी प्रक्रिया के बाद आपदा प्रबंधन के प्रावधान के अनुसार परिवार को अनुदान की राशि दी जाएगी।

Share This Article