नीट पेपर लीक मामले को लेकर एक बार फिर आर्थिक अपराध की टीम छापेमारी करने को लेकर संजीव मुखिया के गांव शाहपुर बलवापुर गांव पहुंची। जहां आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार नीट पेपर लीक मामले का मुख्य सरगना संजीव मुखिया के घर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी को लेकर नगरनौसा थाना और तेलमर थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। सुबह 10:00 से लगातार सजीब मुखिया के पैतृक को घर में उनके माता-पिता से टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा संजीव मुखिया के घर कई दस्तावेजों को भी खग्गल रही है। दरअसल नीट पेपर लीक मामले का मुख्य सरगना संजीव मुखिया अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
जिसको लेकर लगातार सीबीआई आर्थिक अपराध की टीम बना रही है। वही इस छापेमारी जानकारी मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई।कोई भी ग्रामीण इस मसले पर बोलने से परहेज कर रहा है।वही छापेमारी करने के बाद घर से बाहर निकलते आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हमारी टीम छापेमारी के लिए संजीव मुखिया के पैतृक गांव शाहपुर बलवा पर पहुंचे थी। संजीव मुख्य डाकघर बिहार तलाशी ली गई इस तरह की दस्तावेज को भी खंगाला गया। आर्थिक अपराध की टीम कई अहम दस्तावजे को अपने साथ ले गई है। लगभग 6 घंटे तक छापेमारी के बाद आर्थिक अपराध की टीम कई अहम दस्तावेज के साथ पटना की ओर रवाना हो गई।