NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रिहायशी इलाके में स्थित महाराजा टेंट और इवेंट मैनेजमेंट के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. दानापुर में आग इतनी खौफनाक थी कि कुछ ही मिनटों में गोदाम के अंदर रखा लाखों रुपये का कीमती सोफा सेट, टेंट-पंडाल का सामान, क्रॉकरी और अन्य सामग्री जलकर राख में तब्दील हो गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही नजर आने लगा, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा विजयनगर, लेन नंबर-6 की है। रिहायशी इलाके में आग लगने की खबर मिलते ही लोगों में खलबली मच गई। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर जमा हो गए। कई परिवारों ने आग फैलने की आशंका से अपने जरूरी सामान बाहर निकालने की कोशिश की। पूरे इलाके में चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल बन गया।
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जाता है कि गोदाम के भीतर खड़ी एक बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में बाइक ने आग पकड़ ली और जोरदार धमाके के साथ फट गई। धमाके की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। इसी धमाके के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि गोदाम में रखा ज्वलनशील सामान आग को और भड़का रहा था। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी बताया जा रहा है।