बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की नहीं होगी दिक्कत, रखा जा रहा विशेष ध्यान

Patna Desk

बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे लेकर बयान दिया कि बिहार के 16 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर एक सप्ताह में बढ़ा है। उन्होंने बताया कि बिहार और भारत सरकार की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। भाजपा इस संकट में बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने 11 सांसदों और विधायकों की एक कमेटी बनाई है, जो पहले चरण में एक लाख परिवारों को राहत पैकेज प्रदान करेगी। राहत सामग्री में चूड़ा, गुड़, बिस्कुट और बच्चों के लिए पाउडर दूध जैसी सुख सामग्री शामिल होगी, और जरूरत पड़ने पर फिर से एक लाख परिवारों को मदद पहुंचाई जाएगी।

Share This Article