NEWSPR डेस्क। बिहार में घने कुहासे और धुंध के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। सासाराम के कछवा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो ममेरे-फुफेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
घटना दनवार रोड की है। मृतक युवकों की पहचान पप्पू कुमार और सरोज कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक बालू घाट में काम करते थे और गुरुवार सुबह बाइक से अपने काम पर जा रहे थे। इसी दौरान घने कुहासे और धुंध के कारण बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल, सासाराम लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पप्पू कुमार भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के निवासी थे, जबकि सरोज कुमार कछवा थाना क्षेत्र निवासी उमेश चौधरी के पुत्र बताए जा रहे हैं। दोनों के बीच ममेरे-फुफेरे भाई का रिश्ता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। कछवा थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि कुहासा और घनी धुंध में वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में धीमी गति, हेडलाइट का सही उपयोग और अतिरिक्त सावधानी बेहद जरूरी है।