पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने दिया बड़ा बयान, बताई खुद के इस्तीफे की ये वजह

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कल शाम पद भार संभालने के कुछ ही वक़्त बाद पूर्व मेवालाल चौधरी ने अपने पद से भ्रष्टाचार के आरोपों के वजह से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। मेवालाल ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा जिसके बाद फागु चौहान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

इस्तीफा देने के बाद मेवालाल चौधरी ने आज अपना बयान दिया हैं जहाँ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का सच्चा सिपाही होने के नाते उनकी छवि पर किसी तरह की आंच न आए, इसलिए उन्होंने खुद इस्तीफा देना जरुरी समझा।

आपको बता दे की मंत्री पद की जीत के बाद मेवालाल चौधरी शपथ ग्रहण के बाद से ही विपक्ष की निशाने पर थे। गुरुवार को मेवालाल चौधरी ने कार्यभार संभाला था, लेकिन डेढ़ घंटे के भीतर ही उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया. मेवालाल के इस्तीफे के बहाने तेजस्वी ने नीतीश पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा था, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. जय बिहार,जय हिन्द.’

 

Share This Article