नगर परिषद सुलतानगंज में हुई सामन्य बोर्ड की बैठक, रखे गए आठ प्रस्ताव

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद सुलतानगंज में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में समान्य बोर्ड की बैठक आहुत की गई बैठक में उपमुख्य पार्षद नीलम देवी,कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित सभी वार्ड के वार्ड पार्षद एंव नगर परिषद के सभी विभाग के कर्मचारी गण मौजूद थे| बैठक में वार्ड में चल रहे बिहार सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा किया गया| बैठक के दौरान बिहार सरकार की योजनाओं को धरातल पर सही से कार्य नहीं होने पर आपस में बहस करते हुए जोरदार हंगामा किया गया| इस दौरान मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू ने मिडिया को बताया कि समान्य बोर्ड की बैठक में आठ प्रस्ताव पर विचार किया गया, जिसमें दुर्गा पूजा, दिपावली, छठ पूजा में विशेष कर साफ सफाई और गत बैठक की समपुष्टी, योजना के चयन पर विचार, नमामि गंगे घाट एंव अजगैविनाथ गंगा घाट में डीलक्स शौचालय, स्थाई फाइवर बेरिकेंटिग, शहर को अतिक्रमण मुक्त करने सहित अन्य विंदु पर विचार किया गया|

इस दौरान वार्ड पार्षद दयावती देवी, सरिता देवी, बीबी गुलशन आरा, रुबी देवी, शोभा देवी, सहित इत्यादि कर्मचारी एंव वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Share This Article