NEWSPR DESK- बिहार सरकार ने जो वादा किया उसे निभाने के कगार पर आ चुकी है बिहार सरकार नए साल में उद्योग क्षेत्र में बड़ा तोहफा देने जा रही है.
उद्योग लगाने में लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए उन्हें कई तरह के लाइसेंस लेने से मुक्ति मिल सकती है इसके के लिए लाइसेंस हॉलीडे पर मंथन चल रही है यानी दर्जनों लाइसेंस और एनओसी की जगह नया उद्योग लगाने के लिए केवल जरूरी लाइसेंस लेना होगा यानी उद्योग लगाने के लिए बिहार में अब उधोगपतियों को नहीं सोचना होगा.
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को कोरोना संकट से उबारने के लिए की जा रही है विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य सरकार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति में कई बदलाव कर चुकी है और इस बदलाव से उद्योगपतियों को राहत मिलेगी.
कोरोना काल में राज्य सरकार ने नए उद्योग लगाने या दूसरे राज्यों में अपनी उधोग होगी कि कई बिहार में शिफ्ट करने का विशेष पैकेज देने की व्यवस्था नीति की गई है अब नई इंडस्ट्री लगाने पर लाइसेंस और एनओसी के झमेले में राहत देने की कवायद शुरू हो चुकी है दरअसल इन अनुमतियों को लेने में ना केवल उद्यमियों को विभाग मैंने अपर मुख्य सचिव आ गए हैं वह तमाम विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं.
आपको बता दें कि नया उधोग लगाने के लिए करीब 3 दर्जन से अधिक अनुमतिया और एनओसी लेनी होती है इनमें से कई महत्वहीन है लेकिन पुराने समय में इन्हें प्राप्त करने की परंपरा चल रही थी सूत्रों की माने तो उद्योग विभाग राज्य में लाइसेंस को लेकर मंथन कर रही है लाइसेंस हॉली डे आने पर केवल जरूरी लाइसेंस और एनओसी ही लेना होगा.
आपको बताते चलें कि बिहार में उद्योग नहीं होने के कारण कई मजदूर पलायन कर रहे थे बिहार के बाहर लेकिन अब बिहार में उद्योग लगने से कई मजदूर और कई पढ़े-लिखे को नौकरी मिल सकती है उद्योग क्षेत्र में.