भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा श्रावणी मेला उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपस्थित रहे। उनके साथ कई मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी और प्रशासनिक अधिकारी मंच पर मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंग वस्त्र, पुष्प और वृक्ष भेंटकर सम्मानित कर की गई।
उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्रि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 21 करोड़ की लागत से बनने वाली दो धर्मशालाओं का शिलान्यास किया गया, साथ ही श्रावणी मेला 2025 पर आधारित एक पुस्तक और मोबाइल एप का लोकार्पण भी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। अजगैबीनाथ धाम तक मेरिन ड्राइव और फोरलेन रोड का निर्माण हो रहा है। कांवरियों के लिए हर महीने सुविधा मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।
उपमुख्यमंत्रियों ने यह भी घोषणा की कि सुल्तानगंज-अगुवानी पुल अगले 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा और रेलवे की 1700 एकड़ जमीन पर विशेष विकास योजनाएं लागू की जाएंगी।इसके अलावा उत्तरवाहिनी गंगा का पानी हनुमान डैम होते हुए नहरों के माध्यम से खेतों तक पहुंचाया जाएगा जिससे हजारों किसान लाभान्वित होंगे