पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव और न्यूज़ पीआर कि सीईओ पूजा श्रीवास्तव को शादी कि सालगिरह कि शुभकामनाएं

Patna Desk

पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव और न्यूज़ पीआर कि सीईओ पूजा श्रीवास्तव को उनकी शादी की सालगिरह के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।

जिस तरह से आप दोनों ने प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन में जिस तरह संतुलन और सौहार्द का उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है। हम कामना करते हैं कि आपका बंधन यूँ ही स्नेह और समझदारी से आगे बढ़ता रहे।

Share This Article