नवादा में टेंट हाउस में भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति खाक

Jyoti Sinha

देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने खुशी के माहौल में हलचल मचा दी। यहां एक टेंट हाउस में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और लाखों रुपये की संपत्ति राख में तब्दील हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

टेंट हाउस में भीषण आग
यह घटना नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के बस्ती बीघा गांव की है। जानकारी के मुताबिक, टेंट हाउस के मालिक हेमंत कुमार फंटूश का कहना है कि आग में करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत थाना प्रभारी प्रभा कुमारी को दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सामान पूरी तरह नष्ट, कारण अस्पष्ट
शुक्रवार सुबह तक टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग किसी दुर्घटना के कारण लगी या इसके पीछे कोई साजिश थी। जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आएगा।

Share This Article