आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 4 मार्च से, पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, 6 मार्च को मुकाबला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का बारहवें सीजन की शुरूआत 4 मार्च से होगी। टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल, 2022 तक होगा। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, टॉरंगा, हैमिल्टन, वेलिंगटन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन में दुनिया की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमें आमने-सामने होंगे। न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम 6 मार्च को तोरंगा के बे ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

भारत के अलावा, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, मौजूदा विजेता इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान इस विश्व कप में खेलती हुई दिखाई देंगी। विश्व कप के लिए सभी क्रिकेट बोर्डों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि भारत ने अब तक एक भी महिला क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है। महिलाओं के एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में, भारत फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र एशियाई टीम है। देखा जाए तो यह एक बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2005 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 98 रन से हार गई थी। भारत ने साल 1978 के विश्व कप में अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) पदार्पण किया, जिसकी मेजबानी अपने देश यानी भारत ने की थी।

भारतीय टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, राजेश्वर गायकवाड़, ऋचा घोष, झूलन गोस्वामी, स्मृति मांधना, मेघना सिंह, पूनम यादव, स्नेर राणा, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर

टीम इंडिया की मैच:

6 मार्च: 6 मार्च: तोरंगा में पाकिस्तान बनाम भारत (सुबह 6:30 बजे)

10 मार्च: हैमिल्टन में भारत बनाम न्यूजीलैंड (सुबह 6:30 बजे)

12 मार्च: हैमिल्टन में भारत बनाम वेस्टइंडीज (सुबह 6:30 बजे)

16 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड वेलिंगटन में (सुबह 6:30 बजे)

19 मार्च: ऑकलैंड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सुबह 6:30 बजे)

22 मार्च: हैमिल्टन में भारत बनाम बांग्लादेश (सुबह 6:30 बजे)

28 मार्च: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वेलिंगटन में (सुबह 6:30 बजे)

वहीं 30 मार्च को क्राइस्टचर्च में सेमीफाइनल, 31 मार्च को सेमीफाइनल 2 वेलिंगटन में  और 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में फाइनल खेला जाएगा।

Share This Article