लखीसराय में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—6 तस्कर गिरफ्तार

Jyoti Sinha

लखीसराय जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना पुलिस और STF की टीम ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित कुल 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।


40 अधबनी पिस्टल और बड़ी मात्रा में हथियार के पार्ट्स बरामद

पुलिस ने गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार और उपकरण जब्त किए। इसमें शामिल हैं—

  • 1 देशी कट्टा
  • 2 जिंदा कारतूस
  • अधूरी बनी 40 पिस्टल
  • 20 स्लाइडर
  • 45 बैरल
  • 21 बट ग्रिप
  • 10 बॉडी प्लेट
  • ड्रिल मशीन, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन
  • जेनरेटर, साउंड बॉक्स
  • दो मोटरसाइकिल

जब्त सामान से स्पष्ट है कि यह मिनी फैक्ट्री बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने का काम कर रही थी।


सूचना मिलते ही संयुक्त टीम की छापेमारी

एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आनंदपुर के प्रेम कुमार के घर में लंबे समय से गुप्त रूप से हथियार तैयार किए जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर STF, SOG-1 पटना और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की।

इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं—

  • प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव (मुंगेर)
  • बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान
  • मोहम्मद चांद
  • मोहम्मद गुलजार
  • मोहम्मद शाहनवाज़
  • मोहम्मद राज उर्फ राजू

एसपी के अनुसार आरोपी इन हथियारों को तैयार कर आसपास के जिलों में तस्करी करते थे।


डेयरी के बहाने चल रहा था हथियारों का खेल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध गतिविधि को छिपाने के लिए हथियार फैक्ट्री को डेयरी के नाम पर चलाया जा रहा था। ड्रिल और लेथ मशीन की आवाज बाहर न जाए, इसके लिए जेनरेटर चालू कर तेज़ आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जाता था ताकि किसी को शक न हो।

Share This Article