NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में पति-पत्नी की आपसी विवाद में पति ने गले में फंदा लाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है. घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के ताकि गांव की है. पति ने घटना को अंजाम उसे वक्त दिया जब पति और पत्नी के बीच मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हो गई. तभी पति गुस्से में आ कर गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली.
इसके बाद परिजनों में कोहराम सिमंच गई. मृतक पति केतीन बच्चे हैं जिसका रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते हीमौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है.