कैमूर,शुक्रवार को भभुआ नगर परिषद के बोर्ड की बैठक किया गया में नगर के सुंदरी करण के लिए 22 करोड़ का कई योजना पास हुआ है, जिसमें नली गली, आवास योजना, नल जल योजना, एवं पियाऊ सहित कई तरह का योजना हुआ पास,नगर परिषद पदाधिकारी संजय उपाध्याय एवं नगर सभापति विकास तिवारी ने दी जानकारी.वहीं नगर परिषद पदाधिकारी संजय उपाध्याय एवं नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में 200 योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है जिसमें 22 करोड़ की लागत से कार्य को नगर के पच्चीसों वार्डो में सभी योजनाओं का कार्य कराया जाएगा, ताकि नगर सुंदर और साफ सुथरा रह सके.पास हुए योजनाओं में नली गली प्रधानमंत्री आवास योजना नल जल योजना, सहित 200 कई ऐसे योजनाएं हैं जिसको लेकर विभाग से स्वीकृति मिल गया है, जिसको जल्द से जल्द धरातल पर पूरा कराया जाएगा.
इसके साथ ही आने वाले समय में भीषण गर्मी को देखते हुए नगर में 2 करोड़ की लागत से 27 जगहों पर पियाउ के सुविधा के लिए बोरिंग कराकर काम लगाया गया है जो जल्द ही चालू कर दिया जाएगा.आगे उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन के अभाव में कई ऐसे योजनाएं हैं जो छूट जा रही हैं उसके लिए भी विभाग को संदेश दिया गया है बाकी जो कर है उसे नगर परिषद कार्य करा रही है।