मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पटना के एएन कॉलेज में स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को चुनाव आयोग की एसओपी के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डबल लॉक सिस्टम के साथ सील किया गया स्ट्रांग रूम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी निगरानी लगातार रहती है। सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान के बाद 6 नवंबर को कुल 5677 मतदान केंद्रों की पोल्ड ईवीएम एएन कॉलेज में जमा कर दी गई। इन ईवीएम को डबल लॉक सिस्टम के तहत सील किया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुसार सुनिश्चित की गई है।
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरों की व्यवस्था की गई है।
- अंदरूनी सुरक्षा: केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल
- सीआइएसएफ: एक प्लाटून
- सीआरपीएफ: दो प्लाटून
डीएम डॉ. त्यागराजन ने सुरक्षा समीक्षा की और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी निर्वाची पदाधिकारी व नोडल अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।
मतगणना के दिन की तैयारियां
डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों को बताया कि 14 नवंबर को मतगणना के दौरान हजारों मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक, प्राधिकृत कर्मी, अधिकारी, अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।
इसलिए निम्नलिखित तैयारियों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया:
- पर्याप्त संख्या में ड्रॉप गेट का निर्माण
- परिसर में हेल्पडेस्क और साइनेज प्लान का निर्माण
- निर्बाध विद्युत आपूर्ति
- अग्निशमन व्यवस्था और मेडिकल टीम की तैनाती
- प्रभावी पब्लिक एड्रेस सिस्टम
- परिसर की सफाई, मतगणना कक्ष, बैरिकेडिंग
सभी उपाय यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना प्रक्रिया सुरक्षित, व्यवस्थित और निर्बाध रूप से संपन्न हो।