पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जदयू महिला प्रकोष्ठ ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

भागलपुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज भागलपुर में जनतादल यूनाइटेड के महिला प्रकोष्ठ द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।इस कैंडल मार्च का नेतृत्व जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सुश्री अर्पणा कुमारी ने किया।जदयू कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए।

इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष लोगों की जान लेने वाला कृत्य था, बल्कि यह मानवता के विरुद्ध भी एक जघन्य अपराध है।उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना से आहत और आक्रोशित है तथा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।कैंडल मार्च के माध्यम से जदयू महिला प्रकोष्ठ ने यह संदेश दिया कि आतंक के खिलाफ देश एकजुट है और ऐसे कृत्यों को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Share This Article