NEWSPR DESK- कैमूर: फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की हत्या मामले का कैमूर पुलिस ने खुलासा किया है। कैमूर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि अवैध संबंध में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की हत्या हुई थी। इस मामले में कैमूर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं इसमें शामिल दो आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस छापेमारी कर रही है। इसकी जानकारी कैमूर पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। मृतक यूपी के प्रयागराज जिला के मेजा थाना स्थित परानीपुर गांव निवासी गुलाब चंद्र पाण्डेय का पुत्र अभिषेक कुमार पाण्डेय था ।
फरार दो आरोपीयों में गढवा निवासी कलामुद्दीन व भीम यादव शामिल है। जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि अपहृत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की अवैध सम्बंध में गला रेत हत्या हुई थी। 7 सितम्बर को मोहनीय से फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर को अगवा किया गया था। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की हत्या मामलें में मोहनिया के एक महिला गिरफ्तार किया गया है। फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर यूपी के प्रयागराज जिला के मेजा थाना स्थित परानीपुर गांव निवासी गुलाब चंद्र पाण्डेय का पुत्र अभिषेक कुमार पाण्डेय मोहनिया के एक फाइनेंस कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। जिनका शव औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना क्षेत्र स्थित पथरहा गांव के समीप नहर से दोनों हाथ बंधे अवस्था में बरामद किया गया था। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।