बिहार में शराबबंदी के बीच पटना के एक ऑफिस में बुधवार देर रात शराब पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे और पार्टी में डांस करने के लिए दो बार बालाओं को भी बुलाया गया था. बिहार की राजधानी पटना में नए साल में शराब पार्टी के दौरान 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नए साल को लेकर शराब पार्टी थी जो पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के कार्यालय में चल रही थी. कार्यालय में अचानक पहुंची पुलिस को देख चारों तरफ अफरातफरी मच गई. लोग यहां शराब के नशे में तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे थे.
पुलिस ने दो बार बालओं समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कार्यालय में चल रही इस हाई प्रोफाइल पार्टी में एक इंजीनियर सहित उसके हाई प्रोफाइल दोस्त मौजूद थे।*फ्लाइट से आई थी हाई प्रोफाइल बार बालाएं*बताया जा रहा है कि राकेश कुमार श्रीवास्तव जो कि इंजीनियर है वो दो बार बालाओं को फ्लाइट से पटना बुलाये थे। फ्लाइट से उतरने के बाद सीधे एक कार्यालय में पहुँचती है। वह पहले से शराब की व्यवस्था थी। जब सभी ने शराब पी तो धीरे धीरे नशा चढ़ता गया। सभी शराब के नशे में झूमने लगे। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।ऑफिस से पुलिस को एक शराब की खाली बोतल, चार मोबाईल फोन सहित एक सिगरेट के डब्बे भी मिले हैं. पुलिस के गिरफ्त में आया दोनों युवक पटना का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि एक महिला पूर्णिया तो दूसरी बक्सर की रहने वाली है। पुलिस ने चारो के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.