NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बन चुका है. राज्य में शराबबंदी का माखौल खुलेआम उड़ाया जा रहा है. हालात यह है कि शराब के तस्करों का दबदबा इस कदर हावी हो गया है कि सरकार और पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दिया जा रहा है. इसी दौरान आज सीतामढ़ी में शराब तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ जमकर मुठभेड़ हुई.
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव मृतक दारोगा के घर उसके परिजन से मिलने पहुंचे:
बिहार में लगातार शराब माफियाओं का तांडव जारी है। आज सीतामढ़ी में शराब माफियाओं द्वारा दरोगा दिनेश राम को गोली मारकर हत्या कर दी गया। अभी हम उनके शोकाकुल परिवार से मुलाकात किये। पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दुख की घड़ी में हम उनके पूरे परिवार के साथ हम सरकार से अभिलंब मांग करते हैं कि ऐसे शराब माफियाओं पर तुरंत लगाम लगाएं।
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया और कहा की नितीश जी आपसे सीधे संपर्क रखने वाले शराब माफिया में इतना दुःसाहस कहा से आया की अब पुलिस का ही एनकाउंटर कर रहे है.
इस मुठभेड़ में अब तक दो लोगों की जान चली गई है और चौकीदार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मरने वालों में एक सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम हैं. दूसरा तस्कर रंजन सिंह है जो मुठभेड़ में मारा गया है. जानकारी के मुताबिक, आज 10 बजे मेजरगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप कोआरी गांव में उतारा गया है.
सूचना के बाद पुलिस टीम कोआरी गांव तस्कर रंजन सिंह के ठिकाने पर पहुंची जहां पुलिस को देख फायरिंग शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी इसी दौरान एक सबइंस्पेक्टर दिनेश राम चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी.
आनन-फानन में घटना स्थल से अस्पताल लाया जा रहा था जिसमे रास्ते में ही सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम की मौत हो गई. सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम मोतिहारी के लखोरा थाना क्षेत्र के ससौला गांव निवासी थे. वही चौकीदार लालबाबू पासवान निजिनर्सिंग होम में इलाजरत है जिसकी स्थिति नाजुक है.
वहीं, दूसरी ओर तस्कर की भी मौत हो गई है. हालांकि पुलिस तस्कर रंजन सिंह की मौत गोली लगने से होने की पुष्टि नहीं कर रही है.
विक्रांत की रिपोर्ट…