उत्तरकाशी में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा- 4 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौ/त, दो गंभीर घायल

Patna Desk

उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा गंगनानी क्षेत्र के पास नाग मंदिर के नजदीक हुआ।

हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी, लेकिन गंगनानी पार करते समय तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से वह क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।हादसे के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन दल, QRT, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो गईं हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

Share This Article