नाथनगर के प्राथमिक विद्यालय में बड़ी चोरी, मिड-डे मील का चावल समेत शैक्षणिक सामग्री गायब

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरदारपुर में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना उस समय सामने आई जब विद्यालय में कार्यरत रसोईया विद्यालय पहुंची और मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया। इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय से मिड-डे मील योजना के तहत रखा गया लगभग 6 क्विंटल चावल, तीन बेंच, एक कुर्सी, बाजा बजाने वाली मशीन, एक माइक सेट, कक्षा का ताला एवं अन्य स्पीकर मशीन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।

चोरों ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय की प्रभारी सह वरीय शिक्षिका करुणा कुमारी ने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन के लिए आवश्यक संसाधनों की चोरी से शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पहले भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है.

Share This Article