राजधानी में सरेआम शादीशुदा महिला से छेड़छाड़, पति पर जानलेवा हमला, एकतरफा प्यार में पागल

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में एक शादीशुदा महिला से सरेआम छेड़छाड़ और उसके पति पर जानलेवा हमले की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना 12 दिसंबर को तब हुई, जब महिला दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। 22 वर्षीय आरोपी सोनू कुमार ने पहले महिला का पीछा किया और फिर उसके साथ छेड़खानी की। महिला किसी तरह विरोध कर भागकर घर पहुंची। लेकिन इसके कुछ देर बाद जब वह अपने पति के साथ बाजार के लिए निकली, तो आरोपी ने लोहे की रॉड से उसके पति पर हमला कर दिया। पति-पत्नी ने भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पति-पत्नी ने छेड़खानी, जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सोनू ने हैरान करने वाला दावा किया कि वह बचपन से ही पीड़ित महिला से एकतरफा प्यार करता है, हालांकि महिला ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं, आरोपी की मां ने बताया कि सोनू की सगाई हो चुकी है और कुछ दिनों में उसकी शादी होनी है। उन्होंने इस अपराध के पीछे “खाने-पीने के चक्कर” का कारण बताया है। इस घटना के बाद पीड़ित महिला और उसका पूरा परिवार गहरे सदमे और दहशत में है। स्थिति यह है कि डर के मारे उनकी बच्ची ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और पीड़ित पति ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

Share This Article