मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सड़क हादसे में घायल, लगी गंभीर चोटे

Patna Desk

भागलपुर में जानवर को बचाने के दौरान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सड़क हादसे में घायल हो गया घटना, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महाकाल ढाबा के समीप की है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल अवस्था में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सड़क किनारे पड़ा रहा लेकिन उनका मदद किसी ने नहीं की, लोग वीडियो बनाकर निकलते गए बाद में रजौन की तरफ से आ रहे एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक पटना के रहने वाला घायल नीतीश कुमार (26) रजौन के तरफ से भागलपुर की और आ रहे थे.

इसी दौरान शराब फैक्ट्री के ठीक आगे महाकाल ढाबा के पास जैसे ही वह पहुंचे तो सामने से जानवर आ गए जिनको बचाने में यह सड़क हादसे का शिकार हो गया और हादसे में उनके पैर और सर में गंभीर छोट लगी हैं इसके बाद वह घायल हो गए वहीं, ऑटो चालक बबलू कुमार चौधरी ने बताया कि हम रजौन के तरफ से भागलपुर की और आ रहे थे, इसी दौरान हमने सड़क किनारे घायल अवस्था में इन्हें देख जिसे बाद हम ऑटो पर सवार यात्री को उतार कर दो तीन स्थानीय लोगों के मदद से इन्हें जगदीशपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, वहीं प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भेज दिया गया है मायागंज में घायल का इलाज की जा रही है वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद फार्मा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के कई सदस्य मायागंज अस्पताल में पहुंचे हैं इधर घायल के मोबाइल से परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

Share This Article