पटना के महावीर मंदिर में आरती के वक्त पहुंचा बंदर, तो लोग करने लगे पूजा, खिलाया लड्डू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। महावीर मंदिर में शनिवार को भक्तों को सुखद आश्चर्य हुआ।  दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एक बंदर का मंदिर परिसर में प्रवेश हुआ। शनिवार को हनुमान जी के खास दिन महावीर मंदिर में बंदर का दर्शन पाकर श्रद्धालु काफी खुश हो गए। भक्तों ने जय हनुमान जी के नारे लगाते हुए उन्हें प्रणाम किया।

हनुमान जी के दोनों विग्रहों के दर्शन करते हुए बंदर सीढ़ियों के सहारे दूसरे तल्ले पर जा पहुंचा। मंदिर परिसर में आधा घंटा से अधिक समय तक भक्तों ने हनुमान जी के ही अंश माने जाने वाले बन्दर के दर्शन किए। भक्तों ने इन्हें लड्डू भी खिलाया। सनातन मान्यता के अनुसार रूद्रावतार भगवान हनुमान बन्दर के रूप में अवतरित हुए थे। इसलिए भारतीय संस्कृति और परंपरा में बन्दर को हनुमान जी के अंश के रूप में माना जाता है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article