घुड़सवार पुलिस ने पीरपैंती दियारा में संभाली कमान,अपराधियों के खिलाफ तेजी से होगी कार्रवाई

Patna Desk

भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के दियारा इलाके में किसानों की सुरक्षा और उनकी फसल सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए घुड़सवार पुलिस ने कमान संभाल ली है घुड़सवार दस्ते में शामिल पुलिस टीम ने दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान घुड़सवार दस्ते ने किसानों से अपराधियों के बारे में जानकारी ली साथ ही किसानों से कहा कि आप निर्भीक होकर अपनी फसल की कटाई करें कोई रंगदारी मांगे या फसल लूटने की कोशिश करे तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी आपका नाम गुप्त रखा जाएगा इधर, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दियारा में किसानों की फसल की रक्षा के लिए घुड़सवार दस्ते की तैनाती कर दी गई है इसमें हवलदार चंद्रकिशोर मंडल, अभिनंदन कुमार, अनूप कुमार पांडे और धीरज कुमार शामिल हैं, जो संडेला, शेर, मेरी और अली बाबा नामक घोड़े के साथ दियारा में लगातार गश्ती कर रहे हैं.

Share This Article