तमिलनाडु विधानसभा में राष्ट्रगान विवाद: राज्यपाल आर.एन. रवि ने सत्र का किया बहिष्कार

Patna Desk

तमिलनाडु विधानसभा में हाल ही में एक विवादित घटना देखने को मिली, जहां राज्यपाल आर. एन. रवि ने विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान की मांग की, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया। यह घटना उस समय हुई जब विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होनी थी।सत्र की शुरुआत में पहले तमिलनाडु के राज्य गीत ‘तमिल थाई वज़्थु’ का गायन हुआ। इसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रगान के वादन की अपील की, जिसे सदन के सदस्यों और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने खारिज कर दिया। इससे राज्यपाल इतने आक्रोशित हुए कि उन्होंने विधानसभा को संबोधित किए बिना ही सदन छोड़ दिया और वापस राजभवन लौट गए।

इस पूरे प्रकरण पर तमिलनाडु राजभवन ने एक बयान जारी करते हुए इसे भारत के संविधान और राष्ट्रगान का अपमान बताया। बयान में कहा गया कि संविधान का पहला मौलिक कर्तव्य राष्ट्रगान का सम्मान करना है, और सभी विधानसभाओं में सत्र के आरंभ और समापन पर राष्ट्रगान का गायन होना चाहिए।राजभवन ने राज्यपाल की अपील को खारिज किए जाने पर गंभीर चिंता जताई और इसे संविधान के प्रति असम्मान के रूप में देखा। इससे पहले भी तमिलनाडु विधानसभा में राज्यपाल और सरकार के बीच मतभेद सामने आ चुके हैं, जिसमें राज्यपाल ने सरकार के अभिभाषण को पढ़ने से इनकार कर दिया था।इस घटना ने राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच चल रहे टकराव को एक बार फिर से उजागर कर दिया है।

Share This Article