पटना में नेपाली महिला से दुष्क/र्म का आरोप, प्राइवेट बस ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज

Jyoti Sinha

राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नेपाल से आई एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि बुधवार को एक नेपाली महिला थाने पहुंची और जानकारी दी कि वह अपने परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर सिलीगुड़ी से पटना जंक्शन आई थी।महिला के मुताबिक, स्टेशन पर उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जो प्राइवेट बस चालक है। आरोपी ने उसे अपनी बस में बैठाकर अलग-अलग जगहों पर ले गया, जहां महिला के साथ दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) को भी मौके पर बुलाया गया है। साथ ही, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए महिला पुलिसकर्मी की निगरानी में अस्पताल भेजा गया है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी एक प्राइवेट बस ड्राइवर है, जिसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटनास्थल और आरोपी की गतिविधियों की पुष्टि करने में जुटी है।डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि पीड़िता को कई जगहों पर ले जाया गया था, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। फिलहाल आरोपी बस ड्राइवर और संबंधित स्थानों की जांच चल रही है। अनुसंधान के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Share This Article