भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में नये कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने मंगलवार को पद भार ग्रहण करने पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू एवं वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद सुल्तानगंज के कर्मचारी गण ने बुके व अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया इस दौरान नये कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने सभी वार्ड पार्षदों को कहा कोई भी समस्या हो तो लिखित दे ताकि समस्या का निदान कर सके साथ ही मिडिया के सवाल पर कि वार्ड में हो रहे जलजमाव की समस्या को पहली प्राथमिकता लेते हुए .
जल्द निदान की बात कही साथ ही नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने भी मिडिया के सवाल पर कहा जल्द ही जल जमाव की समस्या दुर करने की बात कही है इस दौरान वार्ड पार्षद संजय चौधरी,विनोद रजक, विभूति कुमार विकल्प,राधा देवी, रिना देवी, रुबी देवी,मो ईजराईल,बिबि गुलशन आरा, सहित इत्यादि वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद सुल्तानगंज के कर्मचारी गण मौजूद थे.