पटना: रेलवे ने हार्डिंग पार्क के पास नए टर्मिनल के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से 4.80 एकड़ भूमि पर पांच प्लेटफॉर्म वाले इस नए टर्मिनल का भूमि पूजन किया गया। यह टर्मिनल मुख्य रूप से पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है।
पटना जंक्शन पर यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से इस टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। यहां से पूर्व और पश्चिम दिशा में जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा। रेलवे के अनुसार, इस सुविधा से हर दिन लगभग 60,000 स्थानीय यात्रियों को लाभ मिलेगा।
50 पैसेंजर ट्रेनों का होगा संचालन-
हार्डिंग पार्क के पास प्रस्तावित इस नए टर्मिनल से 50 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए भी यहां से पांच विशेष पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह टर्मिनल फुलवारी होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन रेल मार्ग से सीधे जुड़ा होगा, जिससे यात्रियों की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।बेहतर यात्री सुविधाएंनए टर्मिनल को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है:1000 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था15 जनरल टिकट काउंटर2000 से अधिक यात्रियों की क्षमता वाला वेटिंग हॉलमहिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग चार से अधिक शौचालयरेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस नए टर्मिनल के बनने से पटना जंक्शन पर भीड़ का दबाव कम होगा और स्थानीय यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी।