NEWSPR LIVE : लूट काण्ड का हुआ खुलासा! पुलिस नें हथियार समेत 2 लुटेरों को धर दबोचा

Patna Desk

__पूर्वी चम्पारण ज़िले के मोतिहारी हथियार के बल पर लाखों के लूट कांड का खुलासा करते हुए मोतिहारी पुलिस ने लूट के रूपए के साथ साथ हथियार सहित दो लुटेरों को धर दबोचा है । लुटेरे घटना को अंजाम देकर जिस कार से भाग रहे थे उसपर मानवाधिकार का बोर्ड लगा था । जिसे भी जब्त कर लिया गया है ।

आपको बतादें की पुलिस की ये बड़ी कार्यवाई घटना के महज 4 घंटे के अंदर में कर बड़ी सफलता हांसिल कि है ।

आपको बतादें की कल देर शाम में मोतिहारीं के नगर थाना छेत्र के देवराहा बाबा चौक स्थित फ्लिप कार्ट के ऑफिस में घुस कर कुछ हथियार बंद अपराधियों ने लूट कि घटाना को अंजाम दिया और फिर चलते बने ।

सुचना के बाद मौके पर पुलिस पहुची और घटना का सीसीटीव खंगाला जिसमे पांच या छे लोग हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे जिसमें सब के चेहरे पर नकाब था पर एक अपना चेहरा खुला रखा था जिस आधार पर पुलिस ने अपराधियो का पहचान किया और मोबाईल लोकेशन के आधार पर अपराधियो के भागने के क्रम में चिरैया से धर दबोचा । घटना को अंजाम देकर कुछ अपराधी तो बाइक से भाग निकले पर दो अपराधी मानवाधिकारी का बोर्ड लगे कार से भाग रहे थे जिसमें लूट के रुपए व् हथियार रखा हुआ था । पुलिस ने दोनों अपराधी को हथियार और रुपए के साथ धर दबोचा ।

इस मामले में मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दो अपराधी अभी पुलिस गिरफ्त में आए है जिनकी पहचान अभिषेक त्रिपाठी जो शहर के राजाबाजार के रहने वाला हैं तो दूसरा रूपेश कुमार है जो तुरकौलिया के पाठक टोला का रहने वाला है ।

इन सब के पास से लुटे हुए 4लाख 90 हजार रूपए के साथ साथ चार पिस्टल एक देशी कट्टा व् 13 जिन्दा कारतूस जब्त किया गया है साथ ही एक कार को भी जब्त किया गया है । वही मौके से लुटे गए तीन पार्सल भी जब्त किया गया है । एसपी ने बताया कि 7 लोगो ने मिलकर इस लूट कि घटना को अंजाम दिया है जिसमे दो लोगो को अभी घरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है ।

वही शहर में अवैध तरीके से इस्तेमाल किये जा रहे विभिन्न संस्थानों के बोर्ड लगे वाहनो की भी अब सघन तलाशी ली जाएगी ।

 

Share This Article