NIA व आईटी की टीम की छापेमारी खत्म, शंकर यादव को किया गिरफ्तार, 1 करोड़ 32 लाख कैश बरामद।

Patna Desk

 

 

भागलपुर में रांची एनआईए की टीम प्लॉटर शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया टीम शंकर यादव की आवास से एनआईए की टीम ने छापेमारी करते हुए एक करोड़ 32 लाख नगद व करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद किए हैं। बीते 12 घण्टे से आईटी व एनआईए की टीम शंकर यादव के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अंतर्गत आवास पर छापेमारी कर रही थी। शंकर यादव झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू से जुड़ा है। अमन साहू का पैसा शंकर यादव खपाता था। इसकी सूचना मिलने पर आज एनआईए राँची की टीम ने बिहार आईटी की टीम के साथ दबिश दी। घण्टों पूछताछ के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया वही गिरफ्तार आरोपी शंकर यादव को आज भागलपुर के सदर अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया जहां उसने मीडिया के सामने बयान देते हुए खुद को निर्दोष बताया और कहा कि यह पैसा 13 लोगों का है मेरा जमीन खरीद बिक्री का कारोबार है और परसों जमीन की रजिस्ट्री होनी थी जिसके लिए घर में पैसे रखे थे वही NIA के द्वारा दविस देने पर उन्होंने कहा कि मोती यादव को मैं भागलपुर के एसएम कॉलेज के पास जमीन दी थी जिसके एवज में उसने मुझे पैसे दिए थे और मोती यादव NIA में आरोपी है इसलिए मुझे भी फसाया जा रहा है अभी मुझे यहां से कोर्ट ले जाया जाएगा। वही बता दे की कोर्ट में पेसी के बाद NIA की टीम आरोपी शंकर यादव को रिमांड पर लेकर रांची लेजा सकती है।

Share This Article