नीतीश कुमार का मेगा पेंशन ट्रांसफर: एक क्लिक में 1.12 करोड़ लोगों को ₹1247 करोड़

Jyoti Sinha

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने अणे मार्ग आवास से एक क्लिक में राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में बड़ी राशि ट्रांसफर की। इस मौके पर 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा लोगों को कुल ₹1247 करोड़ 34 लाख की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी गई। हर पात्र को ₹1100 की पेंशन मिली, जो बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त है।

इस “मेगा ट्रांसफर ऑपरेशन” में कुछ ही सेकंड में इतनी भारी रकम भेजी गई कि बैंक सर्वर तक एक पल को झटके में आ गया। यह राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी गई, जिसमें विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों को पहले ₹400 मिलते थे, लेकिन जून 2024 में पेंशन बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई। अब इस फैसले का क्रियान्वयन गांव-गांव और मोहल्लों में सीधे बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा है, बिना किसी बिचौलिये के।

लाभार्थियों का कहना है कि पेंशन बढ़ने से दवा, राशन और रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी करना आसान होगा। राजनीतिक विश्लेषकों की नज़र में यह विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा कदम है, जो सीधे जनता की जेब और भावनाओं तक पहुंचता है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इस पेंशन योजना में मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, बिहार विकलांग पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना शामिल हैं।

राज्यभर में प्रखंड, पंचायत, नगर निकाय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां लाभार्थियों ने वेबकास्टिंग के जरिए सीएम का संबोधन सुना। IPRD बिहार ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह बढ़ी हुई पेंशन की दूसरी किस्त है, और सभी लाभुकों को सीधे खाते में ₹1100 भेज दिए गए हैं।

Share This Article