मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा: तीन आरओबी और फोरलेन परियोजनाओं का लोकार्पण

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं। पहले यह यात्रा 27 दिसंबर को होनी थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे टाल दिया गया था। आज सीएम तीन आरओबी का शिलान्यास करेंगे।इसके साथ ही वे मधौल से मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन और मुजफ्फरपुर-पूसा रोड को क्रॉस करते हुए प्रस्तावित रिंग रोड का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वे प्रस्तावित मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का भी स्थल निरीक्षण करेंगे। शहर को जाम से निजात दिलाने और इसके विकास को रफ्तार देने में ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।

मुख्यमंत्री जल्द ही रामदयालु, गोबरसही और नारायणपुर में तीन महत्वपूर्ण आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का शिलान्यास करेंगे। ये तीनों स्थान शहर के मुख्य प्रवेश बिंदु हैं, जहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इन आरओबी की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके साथ ही, उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले बाईपास का सपना भी साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शहर के पूर्वी हिस्से में प्रस्तावित रिंग रोड के लिए स्थल निरीक्षण करेंगे, जो मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच से मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच को जोड़ेगा।

इस परियोजना का निर्माण एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा किया जाएगा। एनएचएआई के सूत्रों के अनुसार, लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस रिंग रोड से न केवल शहर के ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि दरभंगा रोड होते हुए नेपाल तक की दूरी भी कम हो जाएगी।

Share This Article