पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को एक अहम राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर फिलहाल कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि जुलाई में सीट शेयरिंग पर विचार-विमर्श शुरू होगा और अगस्त तक अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
“हम” की सभी 243 सीटों पर तैयारी
मांझी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी “हम” राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों को जीतने में सक्षम सीटें ही दी जाएंगी, जिससे यह संदेश गया है कि छोटे दल भी गठबंधन में अपनी अहम भूमिका की दावेदारी कर रहे हैं।
भाजपा ने जहांाबाद में दिखाई चुनावी रणनीति की झलक
दूसरी ओर, भाजपा ने जहांाबाद में आयोजित कार्यशाला के ज़रिए 2025 विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति का खाका पेश किया। इस कार्यक्रम का प्रमुख विषय था: “विकसित भारत का अमृत वर्ष – सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण।” कार्यशाला में ब्रजेश रमन, आशुतोष कुमार और सीताराम पांडे को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
आयुष्मान भारत योजना के प्रचार पर विशेष बल
भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे हर पंचायत स्तर पर चौपाल लगाएं और 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं। यह अभियान पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का हिस्सा है।
बूथ सशक्तिकरण बना भाजपा की रणनीति का केंद्र
कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को चुनावी जीत की रीढ़ बताया गया। भाजपा के ज़िला और क्षेत्रीय नेताओं ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत बनाने पर ध्यान देना होगा। पार्टी की यही बूथ केंद्रित रणनीति अतीत में उसे सफलता दिला चुकी है।
यह स्पष्ट है कि जहां एक ओर गठबंधन में सीटों को लेकर मंथन शुरू होने वाला है, वहीं भाजपा पहले से ही जमीनी स्तर पर संगठन को धार देने में जुट गई है। मांझी का बयान और भाजपा की कार्यशाला दोनों यह संकेत देते हैं कि बिहार में 2025 का चुनावी संग्राम अब धीरे-धीरे गरमाने लगा है।