अब घर जाना हुआ और भी आसान ,भागलपुर होकर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें!

Jyoti Sinha

देशभर में त्योहारों का जोश चरम पर है, और लाखों लोग अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं। इस भारी यात्री दबाव को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर स्टेशन के लिए दो अहम स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं—मालदा-उधना और दिल्ली-भागलपुर मार्ग पर। खास बात यह है कि इन ट्रेनों में आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच भी लगाए जाएंगे।

कौन सी ट्रेन कब चलेगी?

  • पूर्वी रूट (मालदा-उधना):
    • मालदा से उधना: ट्रेन 03417 शनिवार को दोपहर 3:35 बजे भागलपुर पहुँचेगी। (चलेगी: 27 सितंबर से 8 नवंबर तक)
    • उधना से मालदा: ट्रेन 03418 मंगलवार सुबह 10:25 बजे भागलपुर आएगी। (चलेगी: 30 सितंबर से 11 नवंबर तक)
  • उत्तरी रूट (दिल्ली-भागलपुर):
    • दिल्ली से भागलपुर: ट्रेन 04064 मंगलवार को चलेगी और बुधवार दोपहर 3:00 बजे पहुँचेगी। (चलेगी: 23 सितंबर से 25 नवंबर तक)
    • भागलपुर से दिल्ली: ट्रेन 04063 बुधवार को रवाना होगी। (चलेगी: 24 सितंबर से 26 नवंबर तक)

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये कदम यात्रियों को भीड़-मुक्त सफर की सौगात देगा और त्योहारी सीजन में यातायात प्रबंधन को आसान बनाएगा।

Share This Article