Operation Muskan के तहत पुलिस ने डेढ़ सौ गुम हुए मोबाइल को किया बरामद असली धारकों को लौटाया

Patna Desk

पटना पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 150 गुम हुए और चोरी हुए मोबाइलों को बरामद किया है। बरामद किए गए मोबाइल फोन के असली धारकों को सुपुर्द किया गया।

इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने बताया कि अभी तक चलाए जा रहे हैं। ऑपरेशन मुस्कान का यह 12वां फेज है। जिसमें कुल डेढ़ सौ गुम हुए और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी हुई हैं। जिसे की उनके असली मोबाइल धारको को वेरीफाई कर उन्हें सुपुर्द किया गया है।

अभी तक चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम हुए छिनतई हुई चोरी हुए कुल 1359 मोबाइल को बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 72 लाख 60000 रुपए हैं। जिस की पुलिस के द्वारा उनके असली धारकों को सुपुर्द किया जा चुका है।

साथी पुलिस के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें की न्याय का भी रक्षा में जेल भेजा जा चुका है।

Share This Article