Bihar Covid : पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच को लेकर सख्ती, 24 घंटे में 11 नए मरीज मिले

Patna Desk

NEWSPRडेस्क।  पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम जांच की चल रही हैं तोह इकसे साथ ही एयरपोर्ट के इंट्री गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती की गई है। पिछले दो दिनों से जांच तेजी से बड़ा दी गई हैं तो वही स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी भी रैंडम जांच कर रही है। इस बीच बिहार में रविवार को 11 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। जबकि राज्य के 31 जिलों में एक भी नये संक्रमित नहीं मिले। मात्र सात जिलों में ही नये संक्रमित मिले।

कोरोना को ध्यान में रख ते हुए प्रशासन तीसरी लहर को लेकर सतर्क है। एयरपोर्ट पर सख्ती के साथ ही बिहार से बाहर जा रहे यात्रियों को यह निर्देश दिया जा रहा हैं की कि वे विभिन्न राज्यों में सफर करते समय वहां के कोरोना नियमों को जरूर जान लें और कोरोना के सभी निमयो का पलान करे। हर राज्य के अलग अलग नियम होने की वजह से यात्रियों में असमंजस की स्थिति रह रही है। कई बार विमानन कंपनी को निर्देश है कि वे उन यात्रियों को ही बोर्डिंग की इजाजत दें जो कोरोना के नियमों का शत प्रतिशत पालन कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के अधिक संक्रमितो को देख ते हुए महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों पर विशेष सख्ती है। बिना मास्क के यात्रियों को परिसर में आने जाने की इजाजत नहीं हैं।

बता दे की बिहार में 11 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई। राज्य के 31 जिलों में एक भी नये संक्रमित नहीं मिले। जबकि मात्र सात जिलों में ही नये संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 3 नये संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि मधेपुरा व पूर्णिया में 2-2, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास व वैशाली में 1-1 नये संक्रमितों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,67,207 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर 0.00 फीसदी रही। इस दौरान 10 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और स्वस्थ होने की दर 98.65 फीसदी रही। एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत इस दौरान नहीं हुई। राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमित 112 मरीजो की इलाज चल रही है।

Share This Article