दो दिनों मे दो हत्या से दहला पटना सिटी, विरोध में व्यवसाय संघ ने किया बाजार बंद, पुलिस के खिलाफ आक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। 36 घंटे के भीतर पटना सिटी में दो लोगों की हत्या कर दी गई। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं आक्रोशित व्यवसाई संघ ने आज पूरे पटना सिटी को बंद कर दिया है। पटना सिटी में ना तो गाड़ियों का परिचालन हो रहा है और ना ही कोई दुकान एवं प्रतिष्ठान खुले हैं।

बता दें कि गुरूवार रात अपराधियों ने फुटपाथ पर सिंदूर का दुकान करने वाले कारोबारी मंटू प्रसाद के पुत्र 19 वर्षीय सन्नी कुमार की गोली मार हत्या कर दी। पटना सिटी में 36 घंटे के अंदर हत्या की यह दूसरी वारदात है। बताया जा रहा है कि मृतक सन्नी दुकान बंदकर दुकानों के सामान को बदंरिया गली स्थित गोदाम में रखने जा रहा था। इसी समय घात लगाकर तैयार बेठे तीन-चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं शुक्रवार को सुबह अपराधियों ने रंगदारी को लेकर तीन लोगों पर गोली चलाई थी। जिसमें कारोबारी की मौत हो गई थी। तो वहीं उसके बेटा और स्टाफ गोली लगने से घायल हो गए थे। लगातार हो रहे अपराध की घटनाएं बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे है।

Share This Article