पटना : भाई ने बहन के घर में डाला डाका, पहचान में आने पर बहन के ससुर को मार डाला, आरोपी भाई सहित 4 अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  छठ महापर्व के खरना को पटना के मनेर में एक घर में डकैती हुई थी, डकैतों ने घर के मालिक की हत्या भी कर दी थी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस की मानें तो मृतक की बहू के भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया है। यानी एक भाई ने अपने ही बहन के घर में डाका डाला है और जब बहन के ससुर ने उसे पहचान लिया तो उनकी हत्या कर दी। घटना मनेर के रेवा लीला टोला की है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक उदय कुमार उर्फ उदय चौहान की बहू सुमित्रा देवी के भाई राहुल कुमार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 96 हजार रुपये नगदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात बरामद किये हैं। पकड़े गए अपराधियों में सुमित्रा देवी का भाई राहुल कुमार, बांस घाट मंदिर निवासी मोहन मिश्रा और रूपसपुर के पाटलिपुत्र नहर निवासी मंगल कुमार व चंदन कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि राहुल ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी बहन के ससुराल में डकैती की। बहन से बातचीत होने के दौरान राहुल को घर में नकदी रखे होने की बात का पता चला था। इसके बाद उसने डकैती की साजिश रच डाला। एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि डकैती के दौरान उदय चौहान ने राहुल को पहचान लिया था। पहचान होने व पकड़े जाने के डर से राहुल ने पैर छूने के बहाने उदय कुमार का पैर पकड़ लिया जबकि उसके दोस्त राजू ने गला व तकिया से मुंह दबाकर गृहस्वामी उदय कुमार को मार डाला। उसके बाद बदमाश घर से जेवरात और नगदी लूटकर भाग गए।

एएसपी ने बताया कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया। लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई। अनुसंधानकर्ताओं में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, पीएसआई धर्मेंद्र कुमार, सिपाही अनुज कुमार और सुरेश कुमार शामिल थे। जांच के दौरान जिस घर में डकैती डालकर गृह स्वामी की हत्या की गई थी, वहां एक रूमाल व चाबी का गुच्छा पड़ा मिला। मृतक की बहू ने रूमाल व चाबी अपने भाई राहुल कुमार की बतायी। लुटेरों तक पहुंचने में पुलिस के लिए यह सुराग अहम रहा। पुलिस ने शक के आधार पर जब राहुल को पकड़ा और सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वारदात के बाद किसी को शक न हो, इसके लिए राहुल अपने पाटलिपुत्र आवास में ही छिपा था। उसका एक मकान रूपसपुर के टेस्ट लाल वर्मा में भी है। छापेमारी के दौरान राहुल कुमार के ही पाटलिपुत्र आवास से लूटी गई 96 हजार रुपये नगदी समेत डेढ़ लाख के जेवरात बरामद हुआ।

 

 

Share This Article