ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर राजधानी पटना में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। बीजेपी प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और पार्टी ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्टर-बैनर लगाए हैं।पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर में लिखा है – “ना देश झुकेगा, ना बिहार का विकास रुकेगा”, जबकि दूसरे पोस्टर में ऑपरेशन सिंदूर की ओर इशारा करते हुए संदेश है – “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है।”पीएम मोदी का दौरा कार्यक्रमप्रधानमंत्री मोदी 29 मई की शाम पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां वे नए अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वे बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। शाम को पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे जो बीजेपी दफ्तर तक पहुंचेगा। इस रोड शो के दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए 32 स्थानों पर मंच बनाए गए हैं।अगले दिन जनसभा और विकास योजनाओं की सौगातरात राजभवन में विश्राम के बाद प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे शाहाबाद क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।बीजेपी की कोशिश है कि इस दौरे को एक बड़ी राजनीतिक उपलब्धि के तौर पर पेश किया जाए और आगामी चुनावों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी को जनभावनाओं से जोड़कर एक मजबूत संदेश दिया जाए।