भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित रेफरल अस्पताल गेट के पास शराब बरामद करने गई पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने मामले को लेकर बताया कि SSP के निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में सुलतानगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह छापामारी कर पुलिस पर हमला करने के मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है इस मामले में चार लोगों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है गिरफ्तार लोगों की पहचान रामचंद्र चौधरी के पुत्र संतोष कुमार, राजेंद्र चौधरी के पुत्र विक्रम कुमार, अशोक चौधरी के पुत्र राजाराम चौधरी, गणेश चौधरी के पुत्र आदित्य राज, राजेंद्र चौधरी के पुत्र संजीव कुमार, छोटी चौधरी के पुत्र गणेश चौधरी, महेंद्र चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार बुद्धदेव चौधरी के पुत्र बिजल चौधरी शामिल है इधर, पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानिए क्या था मामला-
सुलतानगंज पुलिस को सूचना मिली कि मिर्जापुर स्थित रेफरल अस्पताल गेट के पास शराब की अवैध कारोबार हो रहा है सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया इस घटना में पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे वही एक महिला भी घायल हुई थी जिनके परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था थाना पुलिस की एंट्री लेकर टाक्स फोर्स प्रभारी महानंद झा के नेतृत्व में पुलिस टीम शराब को लेकर छापेमारी करने के लिए गई थी टीम ने महिला के घर छापामारी कर एक लीटर शराब बरामद किया पुलिस शराब तस्कर को गिरफ्तार करने का प्रयास करने लगी लेकिन घर वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया इसी में स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था.